Kya Rohit Shami Ko Team Me Nhi Lena Chahte? Jane Kya Hua?
Kya Rohit Shami Ko Team Me NHi Lena Chahte है क्यों की हम सब जानते है की मुहम्मद शमी की कमी हम सब को खली है लेकिन क्या वजह है की शमी को भारतीय टीम में नहीं लिया जा रहा है क्या ये खिलाडियों में आपसी रंजिस है या फिर, कोई Dirty Politics जिसकी वजह से भारतीय टीम को Austrailia के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है,क्यों शमी भारतीय टीम में नहीं थे जब टीम को उनकी सख्त जरुरत थी।
ऑस्ट्रेलिआ एडिलेड में भारत को बहुत ही शर्मनाक हर का सामना करना पड़ा है, ऑस्ट्रेलिआ ने भारत को 10 विकेट से हराया है, ऑस्ट्रेलिआ से मैच के दौरान सभी को शमी की कमी खलने लगी क्युकी जसप्रीत बुमराह तो बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे थे पर दूसरी छोर से शमी का न होना खल रहा था। हर्षित राणा को टीम में जगह मिली और उनका कुछ खाश प्रदर्शन नहीं रहा जिससे टीम पर सवाल उठने लाजमी है।
Rohit Shami Ko Team Me NHi Lena Chahte
ऑस्ट्रेलिआ से हार के बाद जब रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुहम्मद शमी को लेकर सवाल किया गया तोह उन्होंने बताया की शमी एक बेहतरीन खिलाडी हैं उनके लिए टीम के दरवाजे हमेशा खुले हैं लेकिन हम उनके स्वस्थ पर नज़र बनाये हुए हैं क्यों की Sayed Mushtak Ali ट्रॉफी में खेलते समय शमी के घुटनों में सुझान आ गयी हैं जिससे वह टेस्ट के लिए अभी रेडी नहीं हैं, हम उनके स्वस्त को ले कर बहुत ज्यादा सावधान रहना चाहते हैं, हम नहीं चाहते की हम उन्हें यहाँ ले कर आए और उन्हें कुछ हो जाये।
हम लोग 100 प्रतिसत से भी ज्यादा sure होना चाहते हैं उसको लेकर क्यों की उन्हें काफी समय हो चूका हैं, हम उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते हैं की वह यहाँ ए और टीम के लिए प्रेशर ले उनके साथ वह प्रोफेशनल्स हैं जो उनको देख रहे हैं हम उनलोगो के हिसाब से डिसीजन लेंगे वह लोग शमी को हर गेम में देख रहे हैं की कैसा वह गेम के बाद महसूस करते हैं, 4 ओवर बोलिंग करने के बाद और 20 ओवर खड़े रहने पर क्या फील करते हैं पर उनके लिए गेट हमेशा से खुले हैं वह कभी भी आके खेल सकते हैं

ऑस्ट्रेलिआ से हार के बाद जब रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुहम्मद शमी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया की शमी एक बेहतरीन खिलाडी हैं, उनके लिए टीम के दरवाजे हमेशा खुले हैं लेकिन हम उनके स्वस्थ पर नज़र बनाये हुए हैं क्यों की Sayed Mushtak Ali ट्रॉफी में खेलते समय शमी के घुटनों में सुझान आ गयी जिससे वह टेस्ट के लिए अभी रेडी नहीं हैं, हम उनके स्वस्तको ले कर बहुत ज्यादा सावधान रहना चाहते हैं, हम नहीं चाहते की हम उन्हें यहाँ ले कर ए और उन्हें कुछ हो जाये।
हम लोग 100 प्रतिसत से भी ज्यादा sure होना चाहते हैं उसको लेकर क्यों की उन्हें काफी समय हो चूका हैं हम उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते हैं की वह यहाँ ए और टीम के लिए प्रेशर ले उनके साथ वह प्रोफेशनल्स हैं जो उनको देख रहे हैं हम उनलोगो के हिसाब से डिसीजन लेंगे वह लोग शमी को हर गेम में देख रहे हैं की कैसा वह गेम के बाद महसूस करते हैं, 4 ओवर बोलिंग करने के बाद और 20 ओवर खड़े रहने पर क्या फील करते हैं पर उनके लिए गेट हमेशा से खुले हैं वह कभी भी आके खेल सकते हैं।
जल्दी की अपडेट ये है की जब लोगो ने Selectors से सवाल करना सुरु किया की Shami तो लोकल के मैच सरे खेल रहे है, और उनका प्रदर्शन भी अच्छा है तो उन्हें इंटरनेशनल मैचेस में क्यों नहीं खिलाया जा रहा है तोह उसके बाद ही Shami को विजय हज़ारे ट्रॉफी से ड्राप कर दिया गया है, वजह फिटनेस बताई जा रही है।

Mohammed Shami Ne Kya Kaha Hai?
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा और मुहम्मद शमी के बिच सब कुछ ठीक नहीं हैं, ये पिछले महीने की बात हैं जब India , New Zealand के खिलाफ Series खेल रहा था और First मैच से पहले रोहित शर्मा ने ये कहा था की शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं उनके घुटने में सूझन हैं, और उसी time के पास मुहम्मद शमी ने बोला था की जो नयी चोट को लेकर उनकी बारे में बातें फैलाई जा रही हैं ये सब Fake हैं,
उन्होंने कहा था की वह पूरी तरह से फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। शमी ने back to back होम क्रिकेट टूर्नामेंट खेल कर ये साबित कर दिया हैं की वह injured नहीं हैं उन्होने पहले रणजी ट्रॉफी खेली फिर बंगाल की तरफ से Sayed Mustak Ali ट्रॉफी खेल कर ये दिखा दिया हैं की वह टेस्ट मैच के लिए रेडी है।
Read More Cricket: IPL ka Baap kaun hai, किन 2 खिलाडी को मानते है लोग IPL का baap? READ
Rohit Aor Shami Me गरमा गर्मी
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा और शमी New Zealand के टेस्ट का बाद मिले थे और उनके बिच सब कुछ ठीक नहीं था।जब शमी NCA में रोहित शर्मा से मिले, तो रोहित ने जो शमी के लिए Statements दिए थे उसको लेकर दोनों के बीच थोड़ा गरमा गर्मी हो गयी थी, रोहित शर्मा उस time बोले थे अभी हमारे लिए मुश्किल होगा कहना की शमी इस Series के लिए या फिर ऑस्ट्रेलिआ Series के लिए फिट होंगे या नहीं उन्होंने कहा था की शमी ठीक होने के कगार में थे लेकिन उन्हें फिर से Injury हो गयी
जिसकी वजह से उन्हें Fresh Start करना पड़ा तो इस्पे अब सवाल ये उठ रहा हैं की रोहित शर्मा नहीं चाहते की मुहम्मद शमी टेस्ट मैच खेले जब की उनका BGT किट और ऑस्ट्रेलिआ Visa तैयार हैं तो उन्हें Wait क्यों करना पड़ रहा हैं।Rohit Shami Ko Team Me NHi Lena Chahte aapko bhi yahi lagta hai toh comment karke bataye.
Shami 😍😍