Lucknow Lions Playing 11 Team Captain Anurag

Lucknow Lions Playing 11 Team Captain Anurag

Lucknow Lions Entertainers Cricket League (ECL) की दूसरी ऐसी टीम बनी थी जिसने अपने पहले ही सीज़न में फाइनल तक का सफर तय किया। पूरे सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन फाइनल्स के दिन किस्मत उनके साथ नहीं थी।

इस साल के Auctions में टीम ने कुछ बड़े और महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जो उनके Squad को और भी मजबूत बनाने की योजना रखते हैं। Lucknow की टीम में नए और पुराने खिलाड़ियों का सही तालमेल देखने को मिलेगा। सवाल ये है कि क्या इस बार ये शानदार टीम Trophy अपने नाम कर पाएगी?

अगर आप इस पर और जानकारी चाहते हैं, जैसे Squad Analysis, Key Players के बारे में जानकारी, या टीम की Strengths और Weaknesses, तो मैं आपकी पूरी मदद कर सकता हूं।

cricket WhatsApp Channel

Lucknow lions Team Captain

शुरुआत करते हैं Lucknow Team के कप्तान Anurag Dwivedi से। अनुराग को आप Cricket Prediction Expert के नाम से जानते होंगे। अगर नहीं, तो बता दें कि अनुराग द्विवेदी Fantasy Cricket और अपने Cricket Predictions को लेकर सोशल मीडिया पर बेहद फेमस हैं। उनके Instagram पर 1.4 मिलियन (14 लाख) फॉलोअर्स हैं।

Anurag Dwivedi

अनुराग को सिर्फ क्रिकेट की समझ नहीं, बल्कि इसे खेलने का भी अच्छा अनुभव है। टीम में वह Allrounder की भूमिका निभाते हैं और बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी माहिर हैं। पिछले सीज़न में उनके द्वारा फेंके गए 2 ओवरों की काफी चर्चा हुई थी, जिसमें उन्होंने 0 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

इस बार भी जनता को उनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। बतौर कप्तान और खिलाड़ी, अनुराग अपनी टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

Lucknow ECL Cricket Team Players List

यहाँ पर आपको Lucknow Players List दी गयी है और साथ में ही उनका Instagram Account भी दिया है।

PLAYERPRICEINSTAGRAM
Ashish Meena50 L ECL Coinstatsguruji
Deepak Meena50 L ECL Coindpkmee_na
Alpha Singh50 L ECL Cointhe_alphaa_singh
Akash Yadav50 L ECL Coinsixesbyakash
Nazim Ahmednazim4hmed
Harpal Saikia110 L ECL Coinharpalsaikia
Shivam Singh Rajpoot40 L ECL Coinshivamsingh_rajputt
Ubaid Khan 10 L ECL Coinubaid_khan19
Anubhav Dubey5 L ECL Coinanubhavdubey1
Bobby Yadav 280 L ECL Coinbobby_4uhh
Vikash Singh70 L ECL Coinvikasnirwan_
Anas Siddique20 L ECL Coinid.akki
Mohd Amir20 L ECL Coinamir_hindustani26
Rachit Rojha20 L ECL Coinrachitrojha
Sitaram Jat10 L ECL Coinsr_choudhary88
Balram Mandal10 L ECL Coinbalrammandal01
Manohar Kumar Bhat10 L ECL Coinmishu_bhatt
Om Chauksey10 L ECL Coinom_chouksey_007
Zia Kamal10 L ECL Coinzia_kamal_
Kartik Sharma5 L ECL Coinkartikkohli_18

सारे खिलाड़ियों की Instagram Profile आपको यहीं पर दे दी गई है। अपने पसंदीदा Creator को फॉलो करें और हमारे WhatsApp Channel को भी जॉइन करें, जिससे हर खबर आप तक सबसे तेज़ पहुँच सके।


READ MORE: Haryanvi Hunters Full Team, playing 11 Captain players price


Lucknow Lions Best Player

Lucknow ECL Team Playing 11

लखनऊ के पास 20 बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्हें कप्तान अपनी मर्जी के हिसाब से खिला सकता है, लेकिन Lucknow ECL Playing 11 कुछ इस प्रकार हो सकती है। खेलते समय कौन खेलेगा और कौन नहीं, यह निर्णय पूरी तरह से कप्तान का होगा।

 Anurag Dwivedi: Captain, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में माहिर।पिछले साल अपनी कप्तानी का शानदार प्रदर्शन किया है, अनुराग एक काबिल कप्तान हैं, उन्होंने टीम को फाइनल्स में ले जाकर यह साबित कर दिया है।

Akash Yadav: बेहतरीन बल्लेबाज, अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल भी इस टीम का खूब नाम किया था।

Bobby Yadav: इस साल से ECL क्रिकेट में एंट्री ली है। आते ही ECL Auction में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। Bobby एक क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर हैं।

Nazim Ahmed: इन्हें कौन नहीं जानता। आप इन्हें Round2Hell YouTube चैनल से जानते होंगे। इस टीम में ये marquee player हैं। यूट्यूबिंग करियर के शुरुआती दिनों में जो इन्होंने गली क्रिकेट पर वीडियो बनाई थी, वो लोगों को बहुत पसंद आई थी।

Deepak Meena: इन्हें भी टीम ने रिटेन किया था और ऑक्शन में नहीं उतारा। पिछले साल इन्होंने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।भारत में हर लड़के का सपना होता है कि वह क्रिकेटर बने। दीपक का भी यही सपना था। दीपक लोकल लेवल पर टूर्नामेंट्स खेलते रहते थे। पिछली बार ECL में दीपक ने 5 मैचों में 128 रन बनाए और 5 विकेट भी लिए थे।

Balram Mandal: क्रिकेट से जुड़े कंटेंट क्रिएट करते हैं और इनके YouTube पर 6 लाख और Instagram पर करीब 50 हजार फॉलोअर्स हैं। Balram एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिनसे इस बार Lucknow के फैंस बहुत उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

Kartik Sharma: इनके Instagram पर 8 लाख 13 हजार followers हैं। Kartik Virat Kohli जैसे दिखते हैं। Kartik का कहना है कि Virat Kohli ही उनकी क्रिकेट खेलने की प्रेरणा हैं, बचपन से उन्हें देखते हुए ही क्रिकेट खेलते आ रहे हैं।

Shivam Singh Rajpoot: इनके Instagram में 14 लाख फॉलोअर्स हैं, आपने इन्हें YouTube Shorts में देखा होगा फनी या फिर रहस्य वाले कंटेंट में, अब देखना ये होगा कि क्रिकेट के मैदान में शिवम क्या रहस्य खोलते हैं।

Vikas Singh, Mohd Amir, Ashish Kumar Meena: Lucknow के दमदार गेंदबाज हैं जिनसे इस साल बहुत उम्मीद होगी।

Lucknow Lions Best Player

Best Player of ECL Team Lucknow

Akash Yadav Lucknow की तरफ से एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं। पिछले सीजन में इनकी प्रदर्शन ने सबको हैरान कर के रख दिया था। ऐसा लग रहा था जैसे Akash अलग लेवल में मैच खेल रहे हों। मैदान में आते ही इतनी आक्रमक बल्लेबाजी करते थे कि गेंदबाज इनके सामने आने से डरते थे। Akash Yadav ने पिछले सीजन में सबसे अधिक 336 रन बनाए। उन्होंने पिछले सीजन 390.70 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और यह ECL के Best Strike Rate था। सबसे ज्यादा 6 मारने में भी इनका ही हाथ था। Akash ने ECL के पिछले सीजन भर में 47 sixes मारे।

ECL 2025 Team Lucknow FAQs

lucknow lions vs haryanvi hunters

दोनों ही टीमें ECL की सबसे बेहतरीन टीमें हैं। दोनों ने ECL 2024 का फाइनल खेला था, जिसमें Haryanvi Hunters फाइनल का मैच जीतने में कामयाब रही थी।

lucknow lions ecl

Season 1 ki runner up team hi.

who is the captain of lucknow Team in ECL

Anurag Dwivedi Lucknow के owner भी है और Captain भी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *