Ajinkya Rahane vs bcci

Ajinkya Rahane Apni Team Ke Liye Bane One Man Army

 Ajinkya Rahane क्रिकेट की दुनिया के बड़े खिलाड़ियों में से एक है, हम भारतीय क्रिकेट में इनके योगदान को नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते है।  Rahane ने भारत को बहुत से ओवरसीज मैच अकेले दम पे जितवाए है। बात करे 2020-21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तो जब विराट कोहली पाटर्निटी लीव पर थे और टीम को एक दमदार कप्तान की जरुरत थी तब टीम इंडिया की कमान Rahane ने संभाली और भारत  vs ऑस्ट्रेलिया के मैच में भारत को  2-0 से जीत दिलाई, और यह 38 साल में पहेली बार था जब किसी टीम ने गाबा ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।  

Ajinkya Rahane in Syed Mushtaq Ali Trophy

Rahane, Syed Mushtaq Ali ट्रॉफी में मुंबई टीम के कप्तान है,  बतौर कप्तान उन्होंने  कामॉल का परफॉरमेंस दिखाया है  जिस टीम में Surya Kumar Yadav , Shivam Dubey और Prithvi Shaw जैसे T20 specialist खिलाडी हो फिर भी उस टीम के बेस्ट प्लेयर Ajinkya Rahane है, जो भी cricket experts, Rahane के खिलाफ बोलते थे इस परफॉरमेंस से Rahane ने सब के मुँह बंद किये है, बतौर कप्तान टीम को जहा उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी उन्होंने वही सबसे अच्छी पारी खेली है।

rahane runs in syed mushtaq ali

 Baroda के खिलाफ 98 (57balls), Maharashtra के खिलाफ 52 (34balls), Kerla के खिलाफ 68 (35balls), Andhra के खिलाफ 95 (53balls), Vidarbh के खिलाफ 84 (45balls) Rahane ने लोगो को सोचने में मजबूर कर दिया है आप Rahane के भविष्य कहा देखते है 

KKR Captain Ajinkya Rahane


Syed Mushtaq Ali ट्रॉफी से Rahane के बारे में एक बात का अनुमान लगाया जा सकता है की Rahane का फ्यूचर टीम इंडिया में जैसा भी हो पर बतौर कप्तान जैसा परफॉरमेंस Rahane का रहा है। वह KKR के कप्तान जरूर बनाये जायेंगे KKR को Rahane से ज्यादा experienced और परफार्मिंग कप्तान नहीं मिल सकता और KKR के अच्छे भविष्य के लिए Rahane Perfect कैंडिडेट है

cricket WhatsApp Channel

Hardik Pandya की Team ने तोड़े 5 world Record, Syed Mushtaq Ali Trophy: READ

Ajinkya Rahane Ka Bad Time

2018 में जब BCCI ने इन्हे ड्राप किया तो उनका कहना था की Rahane की जगह नहीं बन पा रही है क्यों की नए खिलाडी आ गये है, ओपनिंग के लिए shikhar dhawan, K L Rahul, Rishabh pant, Shreyash Iyer एक साल पहले Rahane युवराज और रैना का बैकअप थे और एक साल बाद नए खिलाडियों का और इसके बाद Rahane को कभी T20 और ODI में मौका नहीं  मिल पाया , पर टेस्ट में इनको मौका मिलता रहा क्यों की सारे प्लेयर्स टेस्ट के नहीं थे और टेस्ट में एक अच्छा प्लेयर चाहिए था जैसे Murli Vijaay और Pujara सिर्फ टेस्ट खेलते थे।

ajinkya rahane

 2023 में  Subhman Gill और Yashasvi Jaiswal जैसे नए प्लेयर्स की Entry हुई जो लगातार 55 के avg से रन बना रहे थे और Rahane का avg 35 का था,जिसकी वजह से एक बार फिर रहाणे को लाइन में पीछे कर दिया गया और नए प्लेयर्स को जगह दी गयी

Struggling for team India

हम Rahane की बात इसलिए कर रहे है क्यों की भारतीय टीम में आज Rahane के लिए जगह नहीं बन पा रही है जबकि वो योग्य है, और ये बात आज की नहीं है Rahane को हमेशा से ही प्लेइंग 11 से बहार रक्खा गया है जब कोई खिलाडी जख्मी होता या किसी कारन से नहीं खेलता तोः Rahane को मौका मिलता, वो टीम के लिए बैकअप का काम करते थे पर जब भी मौका मिला है। 

Rahane हमेशा उस पर खरे उतरे है, हा कुछ समय से वो अपने फॉर्म को बरक़रार नहीं रख पा रहे, पर ऐसा किस खिलाडी के साथ नहीं होता रोहित शर्मा भी अभी इसी दौर से गुजर रहे है और Rahane को भी दूसरा मौका मिलना चाहिए। आपका क्या विचार है जुड़िये Whatsapp Group में और अपने विचारो को शेयर करिये।

kya Rahane KKR ke captain hai?

KKR ke officials ne abhi announce nhi kiya hai pr logo ka kahena hai ki Rahane abhi apni form me hai jisse woh sabse bade davedar hai captaincy ke.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *