IPL Auction 2025 Unsold Players list: Kaun-Kaun Raha Unsold?
IPL Auction 2025 Unsold Players list में कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिले! कहीं नए स्टार्स पर करोड़ों की बरसात हुई, तो कहीं बड़े नाम अनसोल्ड रह गए।जब बड़े खिलाड़ियों को किसी टीम ने नहीं खरीदा, तो हर तरफ सिर्फ एक ही सवाल था – ‘कैसे ये प्लेयर अनसोल्ड रह गए?’ इस ब्लॉग में, हम उन सभी खिलाड़ियों की बात करेंगे जो आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे और उनके अनसोल्ड रहने के कारणों का भी विश्लेषण करेंगे।
Table of Contents
IPL Auction 2025
मेहनत तो सारे Players करते हैं, पर नसीब सबका एक जैसा नहीं होता। किसी-किसी को मेहनत के बाद भी निराशा ही हाथ लगती है। पर इससे कुछ नहीं बदलता। एक सच्चा Sports Person वही है जो कैसी भी परिस्थिति से Bounce Back करके अपने जीवन की गाड़ी को सही दिशा दे सके।
Rishabh Pant sabse alag
जैसे कि Rishabh Pant को कौन नहीं जानता। कुछ समय पहले Rishabh जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे और आज आप सब उन्हें IPL 2025 के सबसे महंगे Player के नाम से भी जानते हैं। Rishabh को Lucknow Franchise ने 27 करोड़ की भारी कीमत देकर अपनी Team में शामिल किया है। जब Rishabh का Accident हुआ था तो कुछ जानकार लोगों का यह भी कहना था कि शायद इतने बड़े हादसे के बाद Rishabh अब कभी Cricket ना खेल पाएं। पर Rishabh ने यह साबित कर दिया कि परिस्थिति कैसी भी हो, आप मेहनत से सब कुछ हासिल कर सकते हैं।
खैर, Rishabh के बारे में बात किसी और Article में होगी। अभी हम बात कर रहे हैं ऐसे कुछ बड़े Players के बारे में जिनके नसीब ने इस IPL Auction में उनका साथ नहीं दिया और वो इस साल किसी भी Team में चुने नहीं जा सके हैं। और वो इतने बड़े नाम हैं कि अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इन Players के साथ भी ऐसा हो सकता है। वैसे तो List बहुत लंबी है, पर हम बात सिर्फ कुछ बहुत बड़े Players की ही करेंगे।

IPL Auction 2025 Unsold Players list

David Warner
IPL की History में जब बात Runs बनाने की आएगी तो Warner को हमेशा याद किया जाएगा। Warner ने अपने अब तक के IPL Career में 6565 Runs Score किए हैं। पिछले साल Delhi ने इन्हें 6.25 करोड़ में अपनी Team में शामिल किया था, पर इस बार किसी भी Franchise ने इनको Base Price 2 करोड़ में भी नहीं लिया।

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw, जिनकी तुलना जानकार Sachin और Rohit से करते थे, जिन्हें Delhi ने 2022 में Retained रखा था, उन्हें 2025 Auction में किसी ने Base Price 75 लाख में भी नहीं खरीदा। Prithvi Shaw को Vijay Hazare Trophy से भी बाहर कर दिया गया है उनके Indiscipline के चलते। 2024, Shaw के Career का सबसे बुरा Year होगा।
Daryl Mitchell
Daryl Mitchell, New Zealand के शानदार All-Rounder Cricketer हैं। Mitchell पिछले साल IPL में CSK की तरफ से मैदान में उतरे थे, और Chennai ने इन्हें 14 करोड़ देकर अपनी Team में शामिल किया था।
Shardul Thakur
Shardul Thakur IPL 2024 में CSK की तरफ से खेल रहे थे, जहाँ पर उन्होंने 9 Games में 5 Wickets निकाले और 9.75 की Economy को Maintain किया। Shardul Thakur को 3 Games में Batting करने का मौका भी मिला, जहाँ उन्होंने मात्र 21 रन ही बनाए। और इस बार इन्हें भी किसी Team ने नहीं पूछा।
IPL Update-RCB playing 11 janke hairan ho jaenge, RCB Team List IPL 2025: READ
Kane Williamson
Kane Williamson का IPL Career कमाल का रहा है। ये 2018 में Sunrisers Hyderabad के Captain रहे हैं और 735 Runs के साथ Top Scorers भी रहे थे। इन्हें पिछले सीजन Gujarat Titans की तरफ से खेलने का मौका मिला, जहाँ ये 2 मैचों में बस 27 Runs ही बना पाए। और इस सीजन Auction में इन्हें भी किसी Team ने नहीं पूछा।
Piyush Chawla
Piyush Chawla अपने सफल IPL Career में Punjab, Kolkata, Chennai और Mumbai की Team के लिए भी खेल चुके हैं, और ये IPL 2024 में Mumbai की तरफ से खेल रहे थे, जहाँ Mumbai ने इन्हें 50 लाख देकर अपनी Team में लिया था। पर इस बार इन्हें भी किसी Team ने नहीं पूछा।
Umesh Yadav
Umesh Yadav की तेज़ गेंदबाजी ने उन्हें भारत के लिए कई बड़े गेम खेलने के मौके दिए। वे अब तक भारत के लिए 50 से भी ज्यादा Test Match खेल चुके हैं। पिछले सीजन Umesh को Gujarat ने 5.8 करोड़ में खरीदा था, लेकिन इस बार जब उनका नाम आया तो किसी ने बोली नहीं लगाई। एक कारण यह भी हो सकता है कि Umesh अब 36 साल के हैं, लोगों का यह भी मानना है कि अब उनमें पहले वाली बात नहीं रही और वह Retirement की कगार पर खड़े हैं, इसलिए किसी ने उन पर दांव नहीं लगाया।
Naveen Ul Haq
Naveen ul Haq Afghanistan के तेज़ गेंदबाज़ हैं, इन्होंने IPL में बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। पिछले सीजन Naveen Lucknow Super Giants की तरफ से खेल रहे थे, 10 मैचों में इन्होंने 14 Wickets निकाले, जहाँ इनका सबसे अच्छा प्रदर्शन Kolkata के खिलाफ था। इन्होंने Kolkata के खिलाफ 3 Wickets निकाले थे, और RCB के खिलाफ एक मैच में Virat Kohli के साथ बहस की थी, जिसके बाद Fans ने उन्हें खूब Troll किया था। पर इस बार उन पर किसी भी Team ने रुचि नहीं दिखाई है।
Top Unsold Players IPL 2025
Aor bhi IPL Auction 2025 Unsold Players hai jo ki bahut bade naam hai jinke bare me aap pahle se bhi jante honge jaise : Umesh Yadav, Keshav Maharaj, Naveen Ul Haq, Mustafizur Rahman, Sarfaraz Khan, Navdeep Saini, Ur Rahman Mujeeb, Jonny Bairstow total milakar 395 aise nam hai jinhe Auction se kucch bhi hath nhi laga.